Wednesday 8 May 2019

मोदी के मंच से दहाड़े गौतम गंभीर, जो पाकिस्तान से नहीं डरा वो 'आप' से क्या डरेगा

क्रिकेट के मैदान से राजनीति के मैदान में एंट्री करने वाले गौतम गंभीर बेहद कम वक्त में सियासी बारीकियां सीख गए हैं. आज दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान मंच पर भी गौतम गंभीर को 'ओपनिंग' करने का मौका मिला. गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा.
गौतम गंभीर ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि आपने क्रिकेट से राजनीति में आने पर क्या सीखा? इस पर मैं उनसे यही कहता हूं कि मैंने क्रिकेट में हमेशा यही सीखा कि लड़ाई लड़ो तो हमेशा आमने-सामने की. पीठ पीछे तो कायर लड़ते हैं. पिछले 15 दिन में जिस तरह से मेरे ऊपर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए, कभी मेरा नॉमिनेशन कैंसिल करने की कोशिश की गई तो कभी मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कराई गई तो कभी कहा गया कि मैं 240 दिन देश से बाहर रहूंगा, तो कभी कहा गया कि गौतम गंभीर डिबेट से डर गया. मैं ऐसे लोगों को एक ही बात कहना चाहता हूं कि जो व्यक्ति पाकिस्तान से नहीं डरा, वो इनकी डिबेट से क्या डरेगा.

दिल्ली में प्रियंका गांधी के रोड शो में लगा शीला दीक्षित के विरोध का बैनर

दिल्ली की सात सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए कांग्रेस का चुनाव प्रचार जोरों पर है. आज यानी बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रोड शो किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित के लिए प्रियंका ने वोट मांगे. हालांकि, सीलमपुर इलाके में शीला दीक्षित को विरोध का भी सामना करना पड़ा.
दरअसल, प्रियंका गांधी और शीला दीक्षित का रोड शो सीलमपुर के ब्रह्मपुरीरोड से गुजर रहा था. इस दौरान लोगों ने अपने घर के बाहर बैनर लटकाया. इस बैनर में लिखा है, 'डियर शीला जी, आपने गठबंधन ठुकराया, हम तुम्हें ठुकराते हैं.' प्रियंका ने विरोध के बैनरों को नजरअंदाज करते हुए अपना रोड शो जारी रखा है.

विदेशी मीडिया का दावाः बालाकोट एयरस्ट्राइक में 170 आतंकी मारे गए थे

इटली के एक पत्रकार ने भारतीय वायु सेना की बालाकोट एयरस्ट्राइक में 170 लोगों के मारे जाने का दावा किया है. फ्रेंसेसा मैरिनो ने STRINGERASIA.IT में इस घटना का पूरा विवरण छापा है. मैरिनो के मुताबिक एयरस्ट्राइक में 130-170 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है, जिनमें वे भी शामिल हैं जो इलाज के दौरान हलकान हो गए. मृतकों में 11 ट्रेनर हैं जो बम बनाने या हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहे थे.
गौरतलब है कि विदेशी मीडिया में इस हमले को लेकर कई सवाल उठाए गए. यहां तक कि पाकिस्तान ने भी इससे पल्ला झाड़ा. ऐसे में इटली से आई ये रिपोर्ट पाकिस्तान के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई को अंजाम देने पर मुहर लगाती है. पुलवामा हमले के बाद भारत ने जब जवाबी कार्रवाई का फैसला किया तब से बालाकोट भारतीय खुफिया एजेंसियों के निशाने पर था, जो जेईएम का ठिकाना है. बालाकोट नियंत्रण रेखा से काफी दूर है, जो आतंकियों के प्रशिक्षण के लिए एक सुरक्षित जगह है और तो और नियंत्रण रेखा पर स्थित भारतीय चौकियों पर कार्रवाई करने वाले पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) को भी बालाकोट में प्रशिक्षण दिया जाता है. लिहाजा इस हमले में पाकिस्तान को बड़ी क्षति होने की आशंका जताई जा रही है.
मैरिनो ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, 'जैश ए मोहम्मद के कैंप तक पहुंचने के लिए पहाड़ी की चढ़ाई करनी होती है. जहां से इसका रास्ता शुरू होता है, ठीक उसी मुहाने पर ब्लू पाइन होटल है. पहाड़ी पर पहुंचने के बाद एक साइन बोर्ड दिखता है जिस पर तालीम-उल-कुरान लिखा है. यह बोर्ड पहले वाले उस बोर्ड की तरह नहीं है जिस पर जैश ए मोहम्मद और मसूद अजहर का नाम लिखा था. अजहर के अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित होने के बाद बोर्ड से उसका नाम हटा दिया गया है. जैश के इस आतंकी कैंप का पूरा नियंत्रण पाकिस्तान आर्मी के हाथों में है. इसकी कमान मुजाहिद बटालियन के कैप्टेन रैंक का एक अधिकारी संभालता है. कैंप तक जाने के लिए धूल भरी सड़क पर लोगों का आना-जाना प्रतिबंधित है. हालत यह है कि स्थानीय पुलिस भी यहां तक नहीं पहुंच सकती.'

वोट का सवाल है बाबा, गली गली ऐसे वोट मांग रहे हैं हंसराज हंस

दिल्ली में आम चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही प्रचार प्रसार भी तेज हो चुका है. पीएम मोदी ने आज आम चुनावों के मद्देनजर दिल्ली में अपनी पहली रैली भी की जिसमें उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाए. दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच मुकाबला है. बीजेपी और कांग्रेस ने दिल्ली में कई सेलेब्स को टिकट दिया है. जहां बीजेपी से गौतम गंभीर और हंसराज हंस जैसे सेलेब्स को मौका मिला है वहीं कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह को टिकट दिया है. बीजेपी ने सांसद उदित राज का टिकट काटकर मशहूर सूफी गायक हंसराज हंस को उत्तर पश्चिम दिल्ली से उतारा है.हंसराज हंस अपना नामांकन भर चुके हैं और पिछले कई दिनों से प्रचार में जुटे हुए हैं. भगवा वस्त्र धारण किए वे गांव-गांव में जाकर लोगों से मिल रहे हैं और लोगों का अपने संगीत के द्वारा दिल जीतने की कोशिश भी कर रहे हैं. हंसराज हंस कह चुके हैं कि वे खेती मजदूरी वाले क्षेत्र से आते हैं और उन्हें पकी पकाई चीज़ें नहीं मिली हैं बल्कि वे संगीत के जरिए दुनिया को जीतने में कामयाब रहे हैं.

मोदी के मंच से दहाड़े गौतम गंभीर, जो पाकिस्तान से नहीं डरा वो 'आप' से क्या डरेगा

क्रिकेट के मैदान से राजनीति के मैदान में एंट्री करने वाले गौतम गंभीर बेहद कम वक्त में सियासी बारीकियां सीख गए हैं. आज दिल्ली के रामलीला ...